इटानगर: देश के दो बड़े राज्यों में एक ही समय पर एक के बाद एक राजनैतिक भूचाल आए और एक ही समय पर यह भूचाल खत्म भी हो गया। बता दे कि एक तरफ उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में शनिवार को अंतर्कलह खत्म हुई और दूसरी ओर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खंडु अपने ही दल यानि पीपीए से निष्कासित होने के तुरंत बाद अपने 33 विधायक समर्थकों को लेकर भाजपा में शामिल हो गए।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खंडु के भाजपा में शामिल होने और भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने से अब यह सिद्ध हो गया है कि बीजेपी बेहद ही आसानी एवं से अरुणाचल में अपनी सरकार बनाएगी। बता दे कि अरुणाचल में भाजपा के पास अब कुल मिलाकर 45 सीटें हो गई है और 2 निर्दलीय सीट है। यानि अब अरुणाचल विधान सभा में उपलब्ध 60 सीटों में 47 भाजपा के खाते में है।
शनिवार, 31 दिसंबर 2016
अबकी बार अरुणाचल में भी भाजपा सरकार
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें