नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में कोयला खदान दुर्घटना में हुई मौतों पर शुक्रवार को दुख जताया और स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास से बातचीत की।
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि झारखंड में खान दुर्घटना में हुई मौतों से दुखी हूं। खान में फंसे लोगों के लिए दुआ कर रहा हूं। स्थिति को लेकर रघुवर दास से बात की है।
पीएम मोदी ने कहा कि समान्य स्थिति बहाल करने के लिए झारखंड सरकार और केंद्रीय ऊर्जा और कोयला मंत्री पीयूष गोयल काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल राहत और बचाव अभियान में व्यस्त है।
गोड्डा जिले में गुरुवार रात ‘ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड’ की लालमटिया खान प्रवेश स्थल पर धंस गई थी। अब तक कम से कम पांच शव निकाले गए हैं। 20 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है।
ईस्टर्न कोलफील्ड ने कहा कि उसके अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक दुर्घटना स्थल की ओर प्रस्थान कर गए हैं। जिला प्रशासन भी गुरुवार रात से दुर्घटना स्थल पर डेरा डाले हुए है और बचाव अभियान की निगरानी कर रहा है।
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016
प्रधानमंत्री ने कोयला खान दुर्घटना पर झारखंड के मुख्यमंत्री से की बात
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें