बुधवार, 28 दिसंबर 2016

एमपी में सबसे ठंडा रहा दमोह, प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में बुधवार की सुबह ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कोहरा व धुंध छाने की संभावना जताई है.

राज्य में बुंधवार की सुबह कोहरा और धुंध का असर रहा, वहीं सर्द हवाओं ने ठिठुरन का अहसास कराया. मौसम साफ होने से खिली धूप ने ठंड से राहत दिलाई.

 

ठंडी हवाओं के कारण राज्य के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है. राज्य में सबसे ठंडा दमोह रहा, जहां पांच डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ग्वालियर, चंबल, सागर, शहडोल, जबलपुर संभागों में कोहरा छा सकता है.

राज्य के मौसम में बदलाव का क्रम जारी है. बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 9.7 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 6.9 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 26.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें