महावीर फोगाट की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'दंगल' में उनकी बेटियों के बारे में तो बताया गया है लेकिन उनके बेटे का जिक्र तक नहीं है. महावीर फोगाट की चार बेटियां और एक बेटा है. गीता, बबीता, रितु और संगीता के बाद दुष्यंत का जन्म हुआ था. दुष्यंट फोगाट का जन्म 2003 में हुआ था. दुष्यंत भिवानी के बलाली गांव के नजदीक झोझूकलां के आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते हैं. दुष्यंत फोगाट को भी अपनी बहनों के तरह पहलवानी का शौक है.
दुष्यंत पिछले तीन साल से पहलवानी कर रहे हैं और गांव में होने वाले दंगलों में हिस्सा लेते हैं.
दुष्यंत भी अपनी बहनों की तरह कड़ी मेहनत करते हैं वो सुबह 4.30 बजे तक घर में बने प्रैक्टिस हॉल में पहुंच जाते हैं और यहां 7 बजे तक पहलवानी की प्रैक्टिस करते हैं.
दुष्यंत शाम को भी दो घंटे प्रैक्टिस करते हैं. वो भी पहलवानी में अपना करियर बढ़ाना चाहते हैं.
दुष्यंत अपने पिता और बहनों का अपना आदर्श मानते है और उनकी तरह ही पहलवानी में नाम रोशन करना चाहते हैं.
दुष्यंत की बड़ी बहनें संगीता, बबीता, गीता और रितु हैं. 'दंगल' में इन चारों का जिक्र है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें