गुरुवार, 29 दिसंबर 2016

नम आॅखों से दी पटवा को अंतिम बिदाई

नीमच : गुरूवार को पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा को नम आॅंखों से अंतिम बिदाई दे दी गई। बीजेपी के वरिष्ठ नेता पटवा का निधन बुधवार को हो गया था। गुरूवार की सुबह पटवा के पार्थिव शरीर को विशेष विमान के माध्यम से भोपाल से नीमच लाया गया था और फिर यहां कुकड़ेश्वर में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

कुकड़ेश्वर में अंतिम दर्शन के लिये न केवल बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे वहीं ग्रामीणों का भी तांता लगा रहा। अंतिम संस्कार के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, छग के मुख्यमंत्री रमन सिंह आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पटवा को श्रद्धांजलि देने के लिये भोपाल पहुंचे थे। पटवा के निधन पर प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ में भी तीन दिन का राजकीय शोक रहेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा का निधन, तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें