बुधवार, 28 दिसंबर 2016

नोटबंदी पर राहुल ने प्रधानमंत्री से मांगे इन 7 सवालों के जवाब

कांग्रेस पार्टी के स्‍थापना दिवस के अवसर पर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी पूरे रंग में दिखे। कार्यक्रम के दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए राहुल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री राहुल गांधी पर आरोपों का पिटारा खोल दिया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से पांच सवाल करते हुए उनके जवाब भी मांग लिए। पढ़िए क्या बोले राहुल-

-नोटबंदी के बाद देश की अर्थव्यवस्‍था कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी दी जाए
-सरकार ने किन विशेषज्ञों की सलाह पर यह फैसला लिया उनके नाम बताने चाहिए
-8 नवंबर से दो महीने पहले किन-किन लोगों ने 25 लाख से ज्यादा बैंकों में डाला है इसकी लिस्ट वो जनता के सामने रखें
-इसके कारण कितने लोगों का रोजगार गया प्रधानमंत्री ये देश को बताएं
-कितने लोगों की जान इस फैसले के कारण गई
-सरकार ने जान गंवाने वालों के परिवारों को क्‍या मुआवजा दिया, नहीं दिया तो क्यों नहीं
-स्‍विस बैंकों में जमा कालेधन की जानकारी सावर्जनिक क्यों नहीं की गई

सरकार के सामने रखी कई मांगे


इसके अलावा राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री के सामने कई मांगें भी रख दीं।

-राहुल बोले, प्रधानमंत्री ने आम आदमी का जो पैसा बैंकों में डलवाया है उससे 24000 निकालने की लिमिट खत्म की जाए, इससे आम आदमी की आर्थिक आजादी छिन रही है
-बीपीएल परिवार की हर महिला के खाते में 25 हजार रुपये डाले जाएं
-मनरेगा की दिहाड़ी को बढ़ाकर अब दोगुना किया जाए
-छोटे दुकानदारों को इस निर्णय से चोट लगी है, उन्हें सेल टैक्स और इनकम टैक्स में 50 फीसदी की छूट दी जाए
पीएम के इस फैसले से किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, सरकार को उनके लोन माफ करने चाहिएं और उनकी फसल पर बीस फीसदी बोनस देना चाहिए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें