शनिवार, 31 दिसंबर 2016

कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी...!

LIVE UPDATE:

-गर्भवती महिलाओं के लिए 6 हजार की मदद, पैसा सीधे खाते में-पीएम मोदी

-वरिष्ठ नागरिक-10 साल के लिए खाते में पैसे पर 8 प्रतिशत ब्याज-पीएम मोदी

कारोबारियों के लिए

छोटे कारोबारियों के 2 करोड़ तक के कर्ज की गारंटी सरकार लेगी-पीएम मोदी

किसानों के लिए पीएम का ऐलान

रवि की बुआई  में 6 प्रतिशत की बृद्धि

डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव सेंट्रल बैंक और प्राइमरी सोसायटी से जिन किसानों ने खरीफ और रबी की बुवाई के लिए कर्ज लिया था उस कर्ज के 60 दिन का ब्याज सरकार वहन करेगी और किसानों के खातों में ट्रांसफर करेगी: पीएम मोदी

अगले 3 महीने में 3 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड को RUPAY कार्ड में बदले जाएंगे

गरीब और मध्यम वर्ग के लिए विशेष

-घर बनाने के लिए 12 लाख के कर्ज पर ब्याज में 3 प्रतिशत की छूट
-2017 में घर बनाने के लिए 9 लाख के कर्ज पर ब्याज में चार प्रतिशत की छूट
-घर बनाने के लिए दो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो स्कीम-पीएम मोदी

…………………………………………

-नोटबंदी के बाद अर्थव्यवस्था के बाहर से जो बाहर धन था वह बैंक में आ गया-पीएम मोदी
-कुछ बैंक कर्मचारियों ने गंभीर अपराध किये हैं-पीएम मोदी

-अगर हम जागरुक रहें तो हम अपने बच्चों को हिंसा और अत्याचार के रास्ते पर जाने से रोक पाएंगे.
-लोगों की आय ज्यादा है वे सही नहीं बताते हैं-पीएम मोदी

-ये सरकार सज्जनों की मित्र है, दुर्जनों को सही रास्ते पर लाने के लिए उपयु्क्त वातारण बनाना है-पीएम मोदी

-नोटबंदी के बाद ये चर्चा बेहद स्वाभाविक है कि अब बेईमानों का क्या होगा, उनको क्या सजा मिलेगी-पीएम

-हमारी अर्थव्यस्था में बड़े नोट मंहगाई, काला बाजारी बढ़ा रहे थे, देश में पैरलल इकॉनमी चल रही थी-पीएम मोदी

-बड़े नोट से महंगाई बढ़ रही थी-पीएम मोदी

-ये इतिहास की ऐसी मिसाल है जिसमे सरकार और जनता बुराई से लड़ने के लिए कंधे से कंधा मिला कर लड़ रहे हैं
-एक बात मैंने अनुभव की कि आपने मुझे अपना मानकर अपनी बात कही और आपका ये प्यार आशीर्वाद की तरह है-

-देशवासियों ने जो कष्ट झेला है, वो भारत के भविष्य के लिए मिसाल है

-दिवाली के बाद की घटना से ये साबित हो चुका है कि देशवासी इस घुटन से बाहर आना चाहते हैं-पीएम मोदी

-पहले ईमानदार घुटन महसूस करते थे-पीएम

-कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं है हमारी… इसे लोगों ने जीकर दिखाया-पीएम मोदी

-देश ऐतिहासिक शुद्धि का गवाह बना, लोगों ने धैर्य से काम लिया-पीएम मोदी

-पीएम मोदी के संबोधन में महज 10 मिनट बाकी

राष्ट्र के नाम संदेश में क्या कह सकते हैं मोदी ? एबीपी न्यूज को सूत्रों से जो पता चला है उसके मुताबिक

1. नोटबंदी से क्या मिला इसका ब्यौरा दे सकते हैं
2. बेनामी संपत्तियों के खिलाफ कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं
3. किसानों के लिए बड़े एलान, कर्ज माफी नहीं
4. जनधन खातों में काला धन जमा होने पर एलान
5. दलितों-पिछड़ों के लिए बड़ा एलान संभव
6. व्यापार-उद्योग जगत को राहत देने की कोशिश कर सकते हैं

पिछले कुछ सप्ताह में अपनी जनसभाओं में प्रधानमंत्री सरकार के फैसले के बाद हुई परेशानी को सहन करने की अपील जनता से करते रहे हैं. वह कहते रहे हैं कि 50 दिन की अवधि पूरी हो जाने के बाद यह परेशानी धीरे-धीरे दूर होनी शुरू हो जाएगी.

राष्ट्र के नाम संदेश से पहले बड़ा सवाल यही है कि क्या नोटबंदी के बाद देश के अच्छे दिन आएंगे ? बहरहाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे. जिसमें उम्मीद की जा रही है कि वे चलन से बाहर हो चुके नोटों को जमा कराने के 50 दिन पूरे होने के बाद आगे का खाका पेश करेंगे. प्रधानमंत्री का संबोधन शाम 7.30 बजे के बाद हो सकता है.

प्रधानमंत्री अपने संबोधन में नोटबंदी के बाद के रोडमैप के बारे में बोल सकते हैं. वह नोटबंदी के बाद से एक बड़ी समस्या बने रहे नकदी के प्रवाह को सुगम बनाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी खासतौर पर बोल सकते हैं. यह राष्ट्र के नाम उनका दूसरा संबोधन होगा. इससे पहले आठ नवंबर को अपने पहले संबोधन में उन्होंने 500 और 1000 के पुराने नोटों का प्रचलन बंद करने की घोषणा की थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें