मंगलवार, 27 दिसंबर 2016

मोदी चार धाम राजमार्ग की आधारशिला रखेंगे

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तराखंड में चार धाम राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “प्रमुख बुनियादी परियोजना चार धाम राजमार्ग विकास कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए आज (मंगलवार) देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर जाऊंगा।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “चार धाम राजमार्ग परियोजना के तहत 900 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कें बनेंगी। इस परियोजना के जरिए संपर्क और पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।”

मोदी ने कहा, “बायपास, सुरंगों, पुलों और फ्लाईओवर्स के निर्माण से यात्रा सुविधाजनक होगी। ढलान के सही प्रकार से स्थिरीकरण से भूस्खलनों से सुरक्षा मिलेगी।”

प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि वह अपनी उत्तराखंड यात्रा के दौरान देहरादून में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें