शनिवार, 31 दिसंबर 2016

बिपिन ने नए सेना प्रमुख और धनोवा ने वायुसेना की आज से संभाली कमान

नई दिल्लीः लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने आज नए सेना प्रमुख का पदभार संभाल लिया। सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग ने उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को सेना की कमान सौंपी है। तो वहीं एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने वायुसेना की कमान नए वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा को सौंपी।

इससे पहले जनरल दलबीर सिंह को विदाई दी गई। सुहाग ने गार्ड ऑफ ऑनर के बाद गोरखा रेजिमेंट के जवानों के साथ फोटो खिंचाई और गोर्खाली में युद्ध घोष दोहराया। इस मौके पर जनरल दलबीर सिंह ने कहा कि आज मैं 43 साल की सेवा के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना के प्रमुख के पद से सेवामुक्त हो रहा हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि एक्शन ही मेरा काम है। हमनें हर एक्शन मजबूती से किया है। मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम हर खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं।

तो वहीं इस मौके पर एयर चीफ मार्शल अरूप राहा को वायुसेना मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उसके बाद खुली जिप्सी में उन्हें आखिरी विदाई दी गई। नए वायु सेना प्रमुख बनने पर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा को वायुसेना मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें