गुरुवार, 29 दिसंबर 2016

राष्ट्र के नाम संबोधन में साल के आखिरी दिन क्या बोलेंगे प्रधानमंत्री ?

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नववर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं। मोदी ने पिछली बार आठ नवंबर को राष्ट्र को संबोधित किया था। उन्होंने तब 500 और 1000 रुपये के नोटों को उसी दिन मध्यरात्रि से अमान्य घोषित कर दिया था।

प्रधानमंत्री एक बार फिर नोटबंदी पर बोल सकते हैं, क्योंकि हालात को सामान्य बनाने के लिए उन्होंने जो 50 दिनों का समय मांगा था, उसकी अवधि 30 दिसंबर को समाप्त हो रही है।

मोदी ने नोटबंदी की घोषणा के बाद कहा था, ''50 दिनों के लिए मुझे सहयोग दीजिए। मैं आपको वह भारत दूंगा, जिसके आप हकदार हैं।'' प्रधानमंत्री ने अपने राष्ट्रीय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में नोटबंदी पर विस्तार से बात की थी और 'नकद रहित लेनदेन' को प्रोत्साहित किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें