मंगलवार, 27 दिसंबर 2016

बुंदेलखंड में बुधवार को निकलेगी अखिलेश की रथ यात्रा

लखनऊ. प्रदेश में अगले साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी परिवार में टिकट को लेकर मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का विकास रथ बुधवार को बुंदेलखंड में दौड़ेगा। महोबा जिले के पनवाड़ी प्रखंड के बेंदव गांव में मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा के दो संयंत्रों का लोकार्पण भी करेंगे। अखिलेश यादव ने अब विकास रथ यात्रा का रुख बुंदेलखंड की ओर किया है।

चुनावी दृष्टि से मुख्यमंत्री का महोबा दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए अखिलेश बुंदेलखंड के विकास को मुद्दा बनाकर चुनावी जंग में उतरना चाहते हैं। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

सपा सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव बुंदेलखंड की किसी सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं। उन्होंने दो विधानसभा क्षेत्रों-बबेरू व बबीना का चुनाव भी किया है। अब वह किस सीट से लड़ेंगे, यह फैसला उनको करना है।

बुंदेलखंड में ज्यादातर सीटों पर सपा व बसपा का कब्जा रहा है, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में यहां कमल ही खिला था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें