प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना के चलते CST पुणे डेक्कन क्वीन और CST- पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेंस की रद्द कर दी गई है. साथ ही मध्य रेलवे ने स्थानीय म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से आग्रह किया है कि कल्याण अंबरनाथ रोड पर ज्यादा बसें चलवाई जाएं.
गौरतलब है कि बुधवार को ही उत्तर प्रदेश के कानपुर में सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 28 लोग घायल हो गए थे. ये कानपुर में दूसरी रेल दुर्घटना थी.
यहां कानपुर देहात के रूरा स्टेशन के पास ट्रेन की 15 बोगियां पटरी से उतर गईं. रेलवे के मुताबिक, कुल 15 डिब्बे पटरी से उतरे, जिसमें 13 स्लीपर क्लास के थे. घटना पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि यह दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें