ब्रह्मांड में व्याप्त नकारात्मक शक्तियों को निष्क्रिय बनाने की ताकत इंसानों से ज्यादा पशु-पक्षियों में होती है। वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि कुछ खास पशु-पक्षियों को घर में रखने से वास्तुदोष दूर होता है। वहीं इन्हें घर की किस दिशा में रखना लाभकारी होता है इसके बारे में भी जानकारी दी गई है। इन्हीं में से एक है गाय, गाय को प्राचीनकाल से ही घर में रखने का चलन रहा है। वास्तुशास्त्र में गाय को घर में रखना क्यों शुभ माना गया है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में….
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में कोई विशेष दोष हो और ऐसा दोष हो जिसे ठीक न किया जा सकता हो तो गौ सेवा लाभ देती है।
जिस भू-भाग पर मकान बनाना हो वहां पंद्रह दिन तक गाय-बछड़ा बाँधने से वह जगह पवित्र हो जाती है और वहां से सभी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं। अगर घर में वास्तुदोष हो तो गाय पालें इससे वास्तुदोष स्वतः ही दूर हो जाएगा।
शनिवार, 31 दिसंबर 2016
जानिए! कैसे वास्तुदोष को दूर करती है गाय
Labels:
ज्योतिष
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें