सोमवार, 26 दिसंबर 2016

चीन ने साउथ चाइना सी में उतारे जंगी जहाज, ताइवान भी लड़ने को तैयार

नई दिल्ली : साउथ चाइना सी चीन की हरकत बढ़ गई है। चीन ने पूरी दुनिया को नजर अंदाज करते हुए विवादित क्षेत्र में एयरक्राफ्ट कैरियर के अलावा पांच जंगी जहाज तैनात कर दिया है। इससे इलाके में भारी तनाव बढ़ गया है। चीन की इस हरकत से नाराज ताइवान ने कहा कि वो भी अलर्ट और तैयार है और किसी भी मुकाबले के लिए तैयार है।

पड़ोसी ताइवान के मुताबिक चीन ने एयरक्राफ्ट कैरियर लियाओनिंग के साथ 5 और जंगी जहाज ताइवान से लगने वाले साउथ चाइना सी में भेजे हैं। समुद्र का ये हिस्सा ताइवान की सीमा में आता है। इसके पास ही फिलिपींस की समुद्री सीमा है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक उनकी सेना मौजूदा हालात को लेकर सतर्क हैं और सेना लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें