उत्तराखंड को मान-सम्मान दिलाने के लिए साल 2016 को याद किया जाएगा. यह साल गौरव के वह क्षण लेकर आया जब उत्तराखंड के लाल का नाम देश के आर्मी चीफ के लिए चुना गया.
यह साल इसलिए भी याद रखा जाएगा क्योंकि इसी साल रॉ चीफ, डीजीएमओ और कोस्ट गार्ड के डीजी के पदों पर उत्तराखंड के लोगों की नियुक्ति हुई.
इसी महीने उत्तराखंड के पौड़ी जिले के मूल निवासी लेफि्टनेंट जनरल बिपिन रावत को देश का नया सेना प्रमुख चुना गया है. वर्तमान सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग 31 दिसम्बर को रिटायर हो रहे हैं, उनके बाद बिपिन रावत देश की सेना की कमान संभालेंगे.
वहीं आईपीएस अफसर अनिल कुमार धस्माना को खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ का चीफ बनाया गया है. विदेशों में खुफिया गतिविधियों में रॉ की अहम भूमिका रहती है. धस्माना मूल रूप से पौड़ी जिले के रहने वाले हैं.
इसी साल मसूरी के मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी रहे ए के भट्ट देश की सेना में डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स यानी डीजीएमओ बनाए गये हैं. मूल रूप से टिहरी जिले के रहने वाले लेफि्टनेंट जनरल ए के भट्ट का परिवार मसूरी में रहता है-.
इसी साल 25 फरवरी को भारतीय तटरक्षक यानी कोस्ट गार्ड के डायरेक्टर जनरल के तौर पर राजेंद्र सिंह को तैनाती दी गई. हर उत्तराखंडी इस बात पर गर्व कर सकता है कि राजेंद्र सिंह भी उत्तराखंड के चकराता के रहने वाले हैं.
बुधवार, 28 दिसंबर 2016
उत्तराखंड के लिए यादगार रहा 2016, बिपिन रावत बने आर्मी चीफ तो अनिल धस्माना को रॉ चीफ बनाया गया
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें