बुधवार, 28 दिसंबर 2016

अनिल बैजल बने दिल्ली के उप-राज्यपाल, राष्ट्रपति ने लगाई मुहर

नई दिल्ली:


अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में गृह सचिव रहे अनिल बैजल को राष्ट्रपति ने दिल्ली का उप-राज्यपाल नियुक्त किया है। नजीब जंग के इस्तीफे के बाद बैजल का नाम सबसे ऊपर चल रहा था। केंद्र ने बुधवार को उनके नाम पर मुहर पर लगाई थी। जिसके बाद बैजल का नाम राष्ट्रपति के पास भेजा गया था।

बैजल विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन में एक्जीक्यूटिव काउंसिल से भी जुड़े रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद इस संस्था से जुड़े कुछ लोगों को सरकार में जगह मिली है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने के बाद उप-राज्यपाल और केजरीवाल के बीच टकराव देखने को मिला था। काम के अधिकार को लेकर कई बार लड़ाईयां सार्वजनिक हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें