मुंबई: करण जौहर का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का पांचवा शुरू होते ही अपने मजेदार एपिसोड के लिए चर्चा में हैं। इस शो के पहले मेहमान किंग खान शाहरुख खान और आलिया भट्ट बनी थी, और अब इस सप्ताह की खास मेहमान कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा रहीं।
दोनों ने फिल्म ‘जब तक है जान’ में साथ काम किया है और यह पहली बार था जब दोनों किसी शो में साथ नजर आईं। दोनों एक दूसरे की बहुत अच्छी दोस्त हैं और कई मामलों में एक जैसी हैं। अनुष्का बेहद मजाकिया हैं लेकिन आमतौर पर सीरियस नजर आने वाली कैटरीना कैफ भी कुछ कम नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि अर्जुन कपूर को उन्होंने भाई बनाया है लेकिन एक समय पर अर्जुन और वरुण धवन ने कैटरीना हेट क्लब बनाया था। अर्जुन को अपना भाई बनाने के पीछे कैटरीना ने वजह बताई कि साल 2010 में जब वह राखी के दिन ‘तीस मार खान’ के ‘शीला की जवानी’ गाने की शूटिंग कर रही थीं, उस दिन कई लोगों के हाथों पर राखी बंधी थीं। उन्हें बहुत बुरा लग रहा था कि वह किसी को राखी नहीं बांध रही हैं। उन्होंने अक्षय कुमार से पूछा कि क्या वह उनके राखी भाई बनेंगे इस पर मजाकिया अंदाज में अक्षय ने कहा, ‘कैटरीना थप्पड़ खाओगी?’ कैटरीना को उनका जवाब मिल गया।
कैटरीना ने बताया कि उस दिन शूटिंग खत्म होने के बाद वह एक बार में गई जहां उन्हें अर्जुन कपूर दिखे। कैटरीना ने तय कर लिया कि वह अर्जुन को राखी जरूर बांधेंगी। जब उन्होंने अर्जुन से इस बारे में कहा तो वह भाग गए और अगले दिन भी वह उनसे छिपते रहे।
सोमवार, 26 दिसंबर 2016
OMG: आखिर कैटरीना ने अक्षय के साथ ऐसा क्या किया कि उन्होंने कहा, ‘थप्पड़ खाओगी?’
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें