रविवार, 4 दिसंबर 2016

राष्ट्रीय स्तर की महिला शूटर खिलाड़ी ने अपने कोच पर लगाया नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप, जानें क्या है माजरा

नई दिल्ली । राष्ट्रीय स्तर की एक महिला शूटर ने अपने कोच पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस महिला खिलाड़ी का कहना है कि उसके कोच ने उसके जन्मदिन वाले दिन उसके घर आकर उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस इस मामले को लिव-इन रिलेशन में रहने वाले दो लोगों के बीच एक विवाद के रूप में भी देख रही है।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता की करवाता था तैयारी

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, महिला खिलाड़ी ने अपने कोच पर आरोप लगाए हैं कि वह दो साल ने इस कोच को जानती थी। दोनों स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) की शूटिंह रेंज में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास करते थे। पिछले कुछ समय से दोनों लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। कोच ने इस शूटर खिलाड़ी से शादी करने का वादा किया था।

फोन का जवाब देना बंद कर दिया

महिला खिलाड़ी का आरोप है कि पिछले दिनों में मेरे जन्मदिन पर कोच बधाई देने मेरे घर आया था। इसी दौरान कोच ने उसे नशीला पदार्थ मिली हुई कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इसके बाद वह बेहोश और गई जिसका फायदा उसके कोच ने उठाकर उसके साथ रेप किया। महिला खिलाड़ी का कहना है कि उस दिन के बाद से कोच न तो उसका फोन उठा रहा है न ही उससे  मिला है। महिला खिलाड़ी का कहना है कि जब वह शूटिंग रेंज पर कोच से मिली तो उसके तेवर बदले हुए थे। शादी की बात कहने पर कोच का कहना था कि उसे परेशान न करे। अगर वह उसे परेशान करेगी तो वह उसकी हत्या कर देगा और लोगों को लगेगा कि यह सब एक अचानक में हुई घटना है। इस पूरे घटनाक्रम पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एमके मीणा का कहना है कि उन्हें महिला खिलाड़ी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। अब कानून के अनुसार वह आगे की कार्रवाई करेंगे। हमने आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें