रविवार, 4 दिसंबर 2016

आरबीआई जारी करेगी 20 और 50 रुपये के नए नोट

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 20 और 50 रुपये के नए नोट जारी करेगी। दोनों ही नोटों के पैनल में बदलाव किया गया है। जिसके नंबर पैनल में 'L' लिखा होगा।


आरबीआई ने अपने बयान में कहा, 'नए नोट 2005 की 'महात्‍मा गांधी सीरीज' के नए नोट होंगे जिनमें पीछे की तरफ नोट के नीचे 2016 अंकित रहेगा। नोट के बाकी सुरक्षा फीचर्स वैसे ही रहेंगे।' नोट पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।

बाजार में पहले से मौजूद 20 और 50 रुपये के पुराने नोट मान्य रहेंगे। 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध के बाद आरबीआई ने 500 और 2000 रुपये का नोट भी जारी किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें