रविवार, 4 दिसंबर 2016

अचानक धन की कमी होने के कारण से अब भाजपा की सभी रैलियां फ्लाप: अखिलेश

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज भारतीय जनता पार्टी पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने आज पुराने लखनऊ के लखनऊ के हुसैनाबाद क्षेत्र में म्यूजियम का शिलान्यास और पुनर्विकास कार्यों का लोकार्पण के साथ मेरा लखनऊ अभियान का भी शुभारम्भ किया।
 इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में सिर्फ हम विकास का काम कर रहे हैं। किसी भी राज्य में इतना काम नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी को नोटबंदी में उलझ गई है।

नोट बंद में उलझ गई है भाजपा

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अभी नोटबंदी के मामले में काफी उलझी है। इसी कारण से वह उत्तर प्रदेश में जल्दी चुनाव करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। अभी भी चुनाव में तीन से चार महीने लग सकते हैं। इसी कारण से हम अपने कार्यकाल के सभी विकास कार्यों का उद्घाटन तथा लोकार्पण करने में लगे हैं। अभी यह सिलसिला जारी रहेगा।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि अचानक धन की कमी होने के कारण से अब भाजपा की सभी रैलियां फ्लाप साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जिनको इन रैलियों में शामिल होना था, वह लोग तो नोट बदलने के लिए लंबी-लंबी लाइन में लगे है। अखिलेश ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि मोबाइल फोन से पैसे भेजो लेकिन लोगों को ऐसा करना सिखाएगा कौन, इसके लिए इंतजाम कहां है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें