नागपुर: परिवहन मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी की बेटी केतकी की शादी में शरीक होने के लिए रविवार को कड़े बड़े केंद्रीय मंत्री नागपुर पहुंचे। इनमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, वेंकैया नायडू और धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं। कुछ अन्य बड़े राजनेताओं और कारोबारियों के भी पहुंचने की पूरी उम्मीद है। उधर, गडकरी की ओर से उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया गया, जिनमें कहा गया था कि शादी में वीवीआईपी मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए 50 चार्टर्ड प्लेन बुक किए गए हैं।
गडकरी के ऑफिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बेटी की शादी में 50 चार्टर्ड फ्लाइट्स का मेहमानों के लिए इस्तेमाल की खबर शरारतपूर्ण और गलत है। उधर, न्यूज एजेंसी एएनआई ने नागपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल के हवाले से बताया है कि बीते 24 घंटों में सिर्फ दस नॉन शिड्यूल्ड फ्लाइट्स ने ही एयरपोर्ट पर लैंड किया है। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि 3 और 4 दिसंबर को देश के किसी कोने से नागपुर के लिए कोई फ्लाइट खाली नहीं है।
गडकरी के तीन संतानों में से सबसे छोटी केतकी की रविवार को शादी है। इसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, योग गुरु रामदेव, एमएनएस चीफ राज ठाकरे के भी पहुंचने की उम्मीद है। केतकी की शादी आदित्य कशखेडिकर से हो रही है जो अमेरिका में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक में काम करते हैं। आठ दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन होगा, जिसमें कुछ अन्य वीआईपी मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद है। बता दें कि नागपुर से ताल्लुक रखने वाले गडकरी के दो बेटे निखिल और सारंग हैं।
रविवार, 4 दिसंबर 2016
बेटी की शादी: गडकरी ने 50 चार्टर्ड प्लेन की खबरों को किया खारिज
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें