अमृतसर । पाकिस्तान के साथ चले गतिरोध के बीच शनिवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के मुख्य सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात की। इन दौरान दोनों ने हाथ मिलाया लेकिन हाल में चले रहे विवादों को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। दोनों की मुलाकात अमृतसर में आयोजित हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के दौरान हुई।
डिनर पर हुई मुलाकात, मिलाया हाथ
भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से रुकी हुई बातचीत के बीच सरताज अजीज शनिवार रात अमृतसर में आयोजित हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। हालांकि पहले उन्हें रविवार को आना था लेकिन उन्होंने अपना कार्यक्रम बदला और शनिवार रात आयोजित डिनर कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उनकी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। हालांकि दोनों से सिर्फ हाथ मिलाया, इसके अलावा दोनों के बीच किसी भी मुद्दे पर कोई और बात नहीं हुई।
कोई सकारात्मक बातचीत होगी, उम्मीद कम
यूं तो प्रधानमंत्री मोदी द्वारा डिनर के दौरान सरताज अजीज से हाथ मिलाने को लेकर कई मायनों में देखा जा रहा है कि लेकिन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने हाल में कहा कि हार्ट ऑफ एशिया कांफ्रेंस से अलग कोई बातचीत नहीं होगी। इतना नहीं पिछले दिनों नगरोटा और उरी हमलों के देखते हुए पाकिस्तान से किसी भी प्रकार की सकारात्मक बातचीत की संभावना न के बराबर है।
जानिए आखिर क्या है हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन
बता दें कि इस सम्मेलन की शुरुआत आज से पांच साल पहले 2011 में हुई थी। इस सम्मेलन का मुख्य मकसद अफगानिस्तान और इसके पड़ोसियों के बीच आर्थिक सहयोग, राजनीति, सुरक्षा और राजनीति को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही इस सम्मेलन का उद्देश्य अफगानिस्तान में शांति बहाली की कवायद को नए सिरे से शुरू करना है।
रविवार, 4 दिसंबर 2016
पीएम मोदी ने सरताज अजीज से मिलाया हाथ, जानिए आखिर कहां हुई मुलाकात और क्या हुई बात
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें