शनिवार, 3 दिसंबर 2016

22 साल के जावेद ने PM एप किया हैक, बताई खामियां

मुंबई: मुंबई की एक छोटी सी सॉफ्टवेर कंपनी में काम करने वाले 22 साल के एक एप डेवलपर ने पीएम के मोबाइल एप को हैक करने का दावा किया है। 22 साल के इस एप डेवलपर(जावेद खत्री) का कहना है कि वह इस एप के प्राइवेट डाटा तक पहुंच सकता था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। ऐसा करने के पीछे उसका मकसद सिर्फ एप की खामियों को सामने लाना था। जावेद खत्री मुंबई के घाटकोपर के एक छोटे से ऑफिस में काम करते हैं।

 

 एप को किया हैक

आपको बता दें कि गुरुवार देर रात उसने पीएम के एप को हैक किया था। इस दौरान वह यूजर्स के निजी डेटा तक पहुंच बना सकता था। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। निजी डेटा में ईमेल आईडी और यहां तक कि केंद्रीय मंत्रियों के मोबाइल नंबर भी शामिल हैं।  जावेद ने कहा कि इस कवायद का मकसद 70 लाख यूजर्स के डेटा से जुड़े जोखिम के प्रति आगाह करना था।

 

जावेद को धन्यवाद 

इसके बाद  बीजेपी के इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी के नेशनल कन्वीनर अमित मालवीय ने एक वेबसाइट को बताया, “इस ऐप में कोई निजी या संवेदनशील डेटा नहीं है। एप यूजर की जानकारी ऐनक्रिप्टेड मोड पर होती हैं।” “हम जावेद खत्री को धन्यवाद देना चाहते हैं कि डेवलपर ने एप की सिक्युरिटी पर बहुत ध्यान दिया है। हमने एप की सिक्युरिटी बढ़ाने के लिए कई उपायों पर जोर दिया है।”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें