शनिवार, 3 दिसंबर 2016

मुरादाबाद में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, नोटबंदी को लेकर विपक्ष पर साधेंगे निशाना

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुरादाबाद में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। मुरादाबाद की रैली में पीएम मोदी एक बार फिर से नोटबंदी के मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साध सकते हैं।


विपक्ष नोटबंदी के मामले में संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री के बयान की मांग पर अड़ा हुआ है। लेकिन पीएम ने संसद में बयान देने की बजाए जनसभाओं के जरिए विपक्ष को जवाब दिया है। इससे पहले आगरा की परिवर्तन रैली में भी मोदी ने काले धन और नोटबंदी को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा था।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुरादाबाद की रैली अहम मानी जा रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का आदेश दिया गया है कि यह दिखाया जा सके कि लोग नोटबंदी के मसले पर सरकार के फैसले पर साथ हैं। मोदी के अलावा रैली में उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रमुख केशव प्रसाद मौर्या और प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें