शनिवार, 3 दिसंबर 2016

पंजाब: गुरदासपुर में घुसपैठ की कोशिश, BSF ने एक आतंकी को मार गिराया

गुरदासपुर. सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर में शुक्रवार शाम घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान की सीमा से आतंकी बामियाल में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ के जवानों ने कार्रवाई की और घुसपैठिए को मार गिराया।

ढींडा पोस्ट पर कार्रवाई
बीएसएफ ने ये कार्रवाई गुरदासपुर के बामियाल में ढींडा पोस्ट पर की। सुरक्षाबल पूरे इलाके में सघन निगरानी रखे हुए हैं। पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशों के मद्देनजर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

घुसपैठ की कोशिशें हुईं तेज
मंगलवार को भी आतंकियों ने जम्मू के पास चमलियाल में घुसपैठ की थी। बीएसएफ की कार्रवाई में पाकिस्तान की ओर से घुसे तीनों आतंकी मारे गए थे। इंडियन आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की लगातार कोशिशें हो रही हैं। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोई कोशिशों के लगातार विफल किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें