नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पहली बार संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता की। वहीं स्वस्थ्य सही नहीं होने की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बैठक में शामिल नहीं हो सकी। बैठक में नोटबंदी और सेना के मुद्दें को लेकर संसद में सरकार को कैसे घेरा जाए, इसकी रणनीति तय की गई।
इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी की TRP पॉलिटिक्स में ज्यादा दिलचस्पी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की वजह से देश को नुकसान पहुंचा है। साथ ही उन्होंने सवाल किया कि कश्मीर मुद्दे पर पीएम मोदी खामोश क्यों हैं?
इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी का फूलों के गुलदस्तों के साथ स्वागत किया और उन्हें संसद के सेंट्रल हॉल ले गए। जहां यह बैठक होनी थी। सच तो यह है कि शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले इस दिग्गज पार्टी ने साफतौर से यह संकेत दे दिया था कि संसद के भीतर पार्टी के कामकाज में उपाध्यक्ष राहुल गांधी की 'अधिकतम' भूमिका होगी।
शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016
राहुल का पीएम पर हमला कहा- ‘मोदी की TRP पॉलिटिक्स में ज्यादा दिलचस्पी है’
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें