शनिवार, 3 दिसंबर 2016

एडीएम ने भोपाल गैस त्रासदी की बरसी को कहा ‘सेलिब्रेशन’, मचा बवाल

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए गैस हादसे की बरसी को लेकर अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) रत्नाकर झा ने जो बयान दिया उसे लेकर बवाल मच गया. दरअसल एडीएम झा ने भोपाल हादसे की बरसी को ‘सेलिब्रेशन’ और सामान्य दिन बताया, अतिरिक्त जिलाधिकारी का यह बयान उनकी संवेदनशून्यता को दर्शाता है.

संवाददाताओं से चर्चा के दौरान झा ने बरसी के दिन अवकाश को लेकर कहा कि यह सामान्य दिन है, जिसको बरसी सेलिब्रेट करना है, जो प्रभावित लोग हैं, इकट्ठा होंगे, कार्यक्रम करेंगे, उसकी प्रशासन ने अनुमति दे दी है.

झा के इस बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि अधिकारी का यह बयान निंदनीय है, एडीएम ने इस बयान के जरिए हजारों लोगों का अपमान किया है जो इस हादसे का शिकार हुए है. वहीं भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने झा के बयान को संज्ञान में लेने की बात कही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें