बॉलीवुड अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य मिथुन चक्रवर्ती ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने का कारण मिथुन दा का खराब स्वास्थ्य बताया जा रहा है। बता दें कि मिथुन काफी दिनों से बीमार है और उनका इलाज भी चल रहा है। बिमारी की वजह से उन्होंने राज्यसभा से कई बार छुट्टी की मांग भी कर चुके हैं। अपनी स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दिया है।
क्या बोले डेरेक ओ ब्रायन ...
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि मिथुन ने राज्यसभा से स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि मिथुन और उनके परिवार के साथ हमारे रिश्ते मजबूत बने रहेंगे। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती की राज्यसभा की सदस्यता की अवधि अप्रैल 2020 तक है। अब उनके स्थान पर किसी और को राज्यसभा सांसद बनाया जाएगा। फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि इस स्थान पर किसे सांसद बनाया जाएगा।
मिथुन का जीवन परिचय ...
मिथुन चक्रवर्ती का वास्तविक नाम गौरव चक्रवर्ती है और उनके फैन्स उन्हें प्यार से मिथुन दा और दादा कहते हैं| वह मुख्य रूप से बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों के लिए काम करते हैं| मिथुन दा फिल्म अभिनेता के अलावा एक सामाजिक कार्यकर्ता और तृणमूल कांग्रेस के नेता भी हैं| मिथुन चक्रवर्ती की पहली फिल्म ‘Mrigayaa’ है, जो साल 1976 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और इन्होने इस फिल्म के लिए पहली बार नेशनल फिल्म अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर के लिए आवर्ड जीता |
सोमवार, 26 दिसंबर 2016
टीएमसी से राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, जानिए आखिर क्यों...
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें