सोमवार, 26 दिसंबर 2016

बड़ा हादसा: कर्नाटक में आग लगने से 900 गैस सिलेंडर हुए ब्लास्ट

बेंगलुरू: कर्नाटक के चिकबल्लापुर जिला स्थित चिंतामनी गांव के पास उस वक्त दहशत पैदा हो गई जब वहां अचानक से 900 गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया. ये सारे गैस 2 ट्रकों में भरे हुए थे. हालांकि इस घटना में किसी के भी मारे जाने की खबर नहीं है. इस आग के चलते 2 ट्रक और एक बोलेरो गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना रविवार रात (25 दिसंबर) को बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण हुई. आग लगने के थोड़ी देर बाद घटना स्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंची जिनकी मदद से हालात पर काबू पा लिया गया है.

घटना स्थल का जायजा लेने के लिए पुलिस और दमकल विभाग के लोग भी पहुंचे थे. बता दें कि दमकल विभाग के सही समय पर पहुंचने की वजह से ही हालात पर जल्दी काबू पाया गया अन्यथा, जान व माल की बड़ी हानि हो सकती थी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिलेंडरों में लगी आग की लपटें लगातार बढ़ रही थी. दमकल विभाग को भी इस पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कहा कि उन्हें इस बात का डर था कि आग कहीं पूरे गांव में फैल जाए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें