शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016

सोनम कपूर की तमन्ना है इनके साथ काम करने की, जानिए कौन है

मुंबई: बॉलीवुड की फैसन डीजास्टर और दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की बेटी अभिनेत्री सोनम कपूर के अफेयर के चर्चे आज कल बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ बहुत दिनों से चल रहे हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका हैं। हालांकी सोनम ने अपने रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया है। सोनम ने अपने एक बयान में इस फिल्मकार के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है।

अभिनेत्री की तमन्ना है कि वह फिल्म-निर्माता या निर्देशक की अनुमति के बिना अपनी आगामी किसी भी परियोजना की पुष्टि नहीं कर सकतीं, लेकिन उनका कहना है कि वह फिल्मकार राजकुमार हिरानी के साथ काम करना चाहेंगी। खबर थी कि हिरानी 1980 और 1990 के दशक के संजय दत्त की बायोपिक में अभिनेता रणवीर कपूर के साथ सोनम को लिया गया है। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह राजू सर से पूछें। जब तक निर्माता या निर्देशक कुछ नहीं कहते तब तक इस बारे में मैं कुछ नहीं बोल सकती।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, मैं राजू सर (हिरानी) के साथ काम करना चाहूंगी।’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें