नई दिल्लीः नोटबंदी के फैसले की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं और इससे आम आदमी को हो रही परेशानियों पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई टल गई है। इस मामले की अगली सुनवाई 5 दिसंबर को अब होगी। सुप्रीम कोर्ट में नोटबंदी से जुड़े दो मामले की सुनवाई थी। पहली लोगों को हो रही परेशानी पर और दूसरी देश के अलग-अलग अदालतों में चल रहे नोटबंदी के खिलाफ मामलों पर।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा कि गांव के लोग जो खासतौर पर को-ऑपरेटिव बैंकों पर ही डिपेंड हैं। उनकी तकलीफों को दूर करने के लिए सरकार ने क्या उपाय किए हैं। कोर्ट ने कहा कि यह गंभीर मसला है। सरकार देखे कि इसमें क्या हो सकता है। तो वहीं सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल ने कहा कि संबंधित को-ऑपरिटिव बैंकों के मसलों को सरकार पहले ही देख चुकी है।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट नोटबंदी मामले में उस याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें केंद्र सरकार ने देशभर की हाईकोर्ट और निचली अदालतों में नोटबंदी के खिलाफ दाखिल याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट या किसी हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की गुहार लगाई है।
शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016
नोटबंदी मामलाः सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 5 दिसंबर तक के लिए टली
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें