दुनिया के सबसे मशहूर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हॉट्सऐप का अंत नजदीक आ गया है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 2017 में व्हॉट्सऐप बंद हो जाएगा. हालांकि व्हॉट्सऐप बंद नहीं होगा लेकिन उन स्मार्टफोनों में काम करना बंद कर देगा जो अपग्रेड नहीं होंगे.
ब्रिटिश न्यूजपेपर द मिरर द्वारा शनिवार को यह रिपोर्ट जारी की गई कि प्रतिमाह एक अरब से ज्यादा सक्रिय यूजर्स वाला यह प्लेटफॉर्म एक तकनीकी अपग्रेड कर रहा है जिसके अंतर्गत यह पुराने फोनों के योग्य होने की क्षमता समाप्त कर देगा. यानी पुरानी पीढ़ी के स्मार्टफोन यूजर्स व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.
इस रिपोर्ट में व्हॉट्सऐप के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया, "वैसे तो यह मोबाइल फोन हमारी कहानी के एक जरूरी हिस्से हैं, लेकिन इनमें वो क्षमता नहीं है जो भविष्य के लिए हमारे ऐप के फीचर्स को अपग्रेड कर सकें. जिस प्रकार हम अगले सात वर्षों को देखते हैं, तो हमें अपना जोर उन मोबाइल प्लेटफॉर्म्स को देखते हुए लगाना होगा जिसे अधिकांश लोग इस्तेमाल करते हैं."
कंपनी का कहना है कि 2017 में तमाम पुरानी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी. वहीं, मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज ने रिपोर्ट दी, "आईफोन यूजर्स के लिए, आईफोन 3GS पर व्हॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा और आईओएस 6 पर चलने वाली किसी भी डिवाइस को सपोर्ट नहीं करेगा."
इसके अलावा व्हॉट्सऐप की सेवाएं अपडेट न हो पाने वाले आईपैड की पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी पीढ़ी के लिए भी बंद हो जाएंगी. यूजर्स को इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए कम से कम आईओएस 9.3 में अपडेट करना होगा.
इतना ही नहीं जिन फोनों-टैबलेट्स पर एंड्रॉयड 2.1 या 2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम है वो भी इस साल के अंत तक व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही विंडोज 7 पर आधारित डिवाइसों पर भी व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. अगर विंडोज 7 यूजर्स को इसका इस्तेमाल करना है तो उन्हें अपनी डिवाइसों को अपडेट करना पड़ेगा.
शनिवार, 3 दिसंबर 2016
2017 में बंद हो जाएगा व्हॉट्सऐप! जानिए क्या है हकीकत
Labels:
टेक्नोलॉजी,
top
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें