रविवार, 4 दिसंबर 2016

मध्य प्रदेश : सागर में बस-ट्रक की टक्कर, 20 घायल

सागर: मध्य प्रदेश के सागर में राज्य सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रशिक्षण के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे लाभार्थियों से भरी बस शनिवार रात एक ट्रक से टकरा गई।

इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए। सीहोरा थाना क्षेत्र के प्रभारी एम. एस. जगत ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात भोपाल जा रहे लाभार्थियों से भरी बस की सीहोरा के करीब ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में 20 यात्री घायल हुए। इनमें कोई गंभीर नहीं है, सभी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।

भोपाल के जम्बूरी मैदान में रविवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पूरे राज्य से लाभार्थियों को बुलाया गया है। सरकार ने इस आयोजन में सात लाख से ज्यादा लाभार्थियों के पहुंचने की संभावना जताई है। उन्हें सरकारी खर्च पर बसों से भोपाल लाया गया है। उनके नाश्ते, खाने का इंतजाम भी सरकार ने किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें