नई दिल्ली : तीस्ता सीतलवाड़ मामले की जांच में जुटी गुजरात पुलिस ने यह कहा है कि वह उन दस्तावेजों की जांच करना चाहती है, जो उसे खोजबीन करने के बाद मिले है। गुजरात पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र पेश करते हुये तीस्ता के खिलाफ अहम दस्तावेज मिलने की जानकारी देते हुये जांच करने की अनुमति चाही है। कोर्ट में गुजरात पुलिस की तरफ से 83 पन्नों का शपथ पत्र दाखिल किया गया है।
बताया गया है कि शपथ पत्र में तीस्ता के खिलाफ मिले अहम दस्तावेजों की तो जानकारी दी ही गई है वहीं यह भी बताया गया है कि तीस्ता द्वारा संचालित एनजीओ को मिले दान की जांच भी सिरे से की जा रही है। गुजरात पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी है कि तीस्ता के एनजीओ को मिले 9 करोड़ से अधिक दान का उपयोग उसने अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिये किया है।
पुलिस के अनुसार इस दान में से तीन करोड़ से अधिक की राशि तीस्ता ने अपने निजी कार्य पर खर्च की है। बताया जाता है कि दान गुजरात दंगा पीड़ितों को राहत देने के नाम पर प्राप्त किया गया था, लेकिन तीस्ता और उसके पति ने इस दान को दंगा पीड़ितों तक नहीं पहंुचाया।
शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016
पुलिस को मिले तीस्ता के खिलाफ अहम दस्तावेज
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें