शनिवार, 3 दिसंबर 2016

फर्जी डिग्री मामला : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री रद्द

नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी ने तोमर की लॉ की डिग्री रद्द कर दी है. डिग्री रद्द हो जाने के बाद अब उनका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.


कार्रवाई करने का फैसला

तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी में परीक्षा बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया. इसके साथ ही तोमर को फर्जी डिग्री जारी करने वाले 14 अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है.


अलग संस्थानों के सर्टिफिकेट

तोमर ने तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी में फैजाबाद से जारी स्नातक की डिग्री जमा कराई थी और माइग्रेसन का सर्टिफिकेट बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी का जमा कराया था.


बता दें कि मामला तब सामने आया जब पता चला कि भागलपुर यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी पंजीकरण कराकर तोमर को कानून की डिग्री जारी की गई थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें