सोमवार, 26 दिसंबर 2016

बुरी फंसी मायावती, भाई आनंद के खिलाफ बेनामी संपत्ति की जांच शुरू

नई दिल्ली. बसपा सुप्रीमो मायावती बुरी तरह फंस गई हैं। आयकर विभाग की नजर अब मायावती के भाई आनंद कुमार के बेनामी संपत्ति पर है। आयकर विभाग ने मामले में जांच भी शुरू कर दी है। इस मामले में विभाग को गुप्त जानकारियां मिली थीं।

नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी को घेरने वाली मायावती अब खुद घिर चुकी हैं। आयकर विभाग ने उनके भाई आनंद कुमार के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इसी क्रम में आयकर विभाग ने नोएडा के कई बिल्डर्स को नोटिस भी भेज दिया है। आरोप है कि आनंद कुमार ने निजी बिल्डरों के साथ मिलकर ढेर सारी बेनामी संपत्ति इकट्ठा की है।

बेनामी संपत्ति कानून को धारादार बनाया
साल की आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकार पर बेनामी संपत्ति से जुड़े कानून को कई दशकों तक ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वर्तमान सरकार ने बेनामी संपत्ति कानून को धारदार बनाया है और आने वाले दिनों में यह कानून अपना काम करेगा। पीएम मोदी ने कहा था कि देशहित के लिए, जनहित के लिए, जो भी करना पड़े, ये हमारी प्राथमिकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें