1बहते हुए झरने की
घर में बहते हुए झरने की फोटो कभी भी नहीं लगानीं चाहिए । बहते पानी की तस्वीर घर में हो रहे आर्थिक नुकसान का कारण बन सकती है । जिस घर में ऐसी तस्वीर है जहां धन नहीं टिकता है ।
2हिंसक जानवरी की तस्वीर
घर पर अगर किसी हिंसक जानवर की फोटो लगी हुई है तो उसे तुरंत हटा दे । ये फोटो देखने में आकर्षित जरुर लगती हैं लेकिन ये बहुत नुकसान दायक होती हैं । इससे घर में क्लेश और हिंसा बढ़ती है ।
3 नटराज की मूर्ति
आजकल हर डांसर के घर में नटराज की मूर्ति होती है । इसमें भगवान शिव तांडव नृत्य की मुद्रा में होते हैं , जो कि विनाश का सूचक माना गया है । इसलिए अगर आपके घर में ऐसी तस्वीर लगी हुई है तो उसे तुरंत वहां से हटा दें ।
4 डूबता हुआ जहाज
डूबती नाव या जहाज की तस्वीर अगर आपके घर की शोभा बढ़ा रही है तो उसे तुरंत ही वहां से हटा दें । ये डूबती नाव आपके सौभाग्य को भी डूबा देगी । घर में रखी डूबती नाव की तस्वीर या शो-पीस घर के रिश्तों पर बुरा असर डालती है ।
5 ताजमहल की तस्वीर
ताजमहल सुंदर होने के साथ साथ मुमताज की कब्रगाह भी है । इसकी तस्वीर या शो-पीस रखने से नगेटिविट फैलती है । यह सीधे सीधे मौत से जुड़ा है । इस इसलिए इस तुरंत वहां से हटा दें ।
6 महाभारत की तस्वीर
महाभारत पूजनीय ग्रंथ है लेकिन इसे घर में रखना अशुभ माना गया है । महाभारत युद्ध से संबंधि किसी भी तस्वीर को घर में रखने से तनाव और लड़ाई झगड़े की स्थिति बनी रहती है ।
7 युद्ध को दर्शाती तस्वीर
घर में किसी भी युद्ध, पिशाच या जादुगर की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए । ऐसा करने से घर की शांति भंग होती है । घर के सदस्यों के आपसी प्रेम और विश्वास पर असर पड़ता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें