शनिवार, 3 दिसंबर 2016

जन-धन खाते में कालेधन को लेकर आयकर विभाग ने किया ऐसा खुलासा जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे

नई दिल्ली। कालेधन के खिलाफ केंद्र सरकार की लड़ाई के बीच शनिवार को आयकर विभाग को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जनधन खाते में कालाधन जमा करने की जांच कर रहे आयकर विभाग के मुताबिक अब तक 1.64 करोड़ रुपये जन-धन खाते में अघोषित आय या अन्य गलत तरीकों से जमा हुए हैं। बता दें कि नोटबंदी के बाद जनधन खातों में संदिग्ध तौर पर अचानक कैश जमा कराए जाने की खबरें आ रही थीं जिसके बाद विभाग ने देश भर में ऐसे खातों की गहन जांच पड़ताल की है।

कोलकाता, बिहार और वाराणसी के लोगों के खातों में जमा हुए पैसे

आयकर विभाग के मुताबिक कालाधन रखने वालों ने सबसे ज्यादा कोलकाता, मिदनापुर, आरा, कोच्चि और वाराणसी के जन-धन खाता धारकों के खातों में पैसे जमा किए हैं। विभाग के अधिकारियों की मानें तो करीब आधा दर्जन शहरों के जन-धन खातों पर विभाग अपनी कड़ी नज़र बनाए हुए हैं।

बिहार में एक खाते से जब्त किए 40 लाख

आयकर विभाग के मुताबिक बिहार में एक शख्स के खाते से 40 लाख रुपये जब्त किए गए हैं जबकि ऐसे खातों में जमा करने की सीमा 50 हजार रुपये है। विभाग का कहना है कि करीब 1.64 करोड़ रुपये की अघोषित राशि जन-धन खातों में जमा कराई गई है। विभाग के मुताबिक ये रकम उन लोगों के खातों में जमा किए गए हैं तो कम आय होने के कारण आयकर रिटर्न जमा नहीं करते हैं। जन-धन खातों में यह राशि कोलकाता, मिदनापुर, आरा (बिहार), कोच्चि और वाराणसी में पकड़ी गई है और अभी लगातार कार्रवाई जारी है।

कानून 1961 के तहत लगाया जाएगा टैक्स

आयकर विभाग के मुताबिक पकड़ी गई अघोषित आय पर आयकर कानून 1961 के मुताबिक कर लगाया जाएगा। वहीं इस मामले में जांच के बाद दूसरे कदम भी उठाए जाएंगे। 23 नवंबर तक के आंकड़े के मुताबिक 8 नवंबर के बाद जन-धन खातों में 21 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जमा कराई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें