आज यानी 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी की 31वीं बरसी पर भोपाल में कई श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन होगा। सन 1984 में 2 और 3 तारीख की दरम्यानी रात को यूनियन कार्बाइड कारखाने से मिथाइल आइसोसाइनाइड गैस लीक होने से 15 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे और हजारों लोग अपंग हो गए थे।
सन 1984 के बाद से आज तक गैस पीड़ित पुर्नवास और मुआवजे के लिए भटक रहे हैं। यूनियन कार्बाइड कारखाना चलाने वाले डाउ केमिकल्स पर आज तक कोई पुख्ता कारवाई नहीं हुई है। हर साल सिर्फ श्रद्धांजलि सभाएं होती हैं और आरोपियों को सख्त सजा की कोई खबर नहीं आती। हाथ-पैर और आंखें गंवा चुके कई लोग बेकार हैं और बहुत खराब जीवन जी रहे हैं। उस क्षेत्र के कई बच्चे आज तक अपंग पैदा हो रहे हैं।
शनिवार, 3 दिसंबर 2016
32 साल बाद भी न्याय के बजाय बस श्रद्धांजलि सभा
Labels:
मध्य प्रदेश,
top
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें