शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016

नोटबंदी का 24वां दिन: पेट्रोल पंप पर पुराने नोटों को प्रयोग करने का आखिरी दिन, टोल प्लाजा पर भी देना होगा टैक्स

नई दिल्ली: नोटबंदी के फैसले को आज 24वां दिन हो गया। लेकिन हालातों में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है।


आज 500 रूपए के पुराने नोटों से पेट्रोल पंप और हवाई टिकट खरीदने के लिए आखिरी दिन है। सरकार ने पहले ये अवधि 15 दिसंबर तक की रखी थी। इसके साथ ही आज से सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स लगना भी शुरू हो जाएगा। हालांकि 3 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक टोल पर 500 रूपए के पुराने नोटों को स्वीकार किया जाएगा।

गुरूवार को सैलेरी डे होने के बाद बैंको व एटीएम की लाइन में एक बार फिर से पहले जैसी ही कतारे नजर आई। लोगों में एक बार फिर से फैसले के पहले दिन जैसा ही अफरातफरी का माहौल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें