रविवार, 4 दिसंबर 2016

महेश शाह के नही अमित शाह के है 13 हजार कड़ोड़ रूपये -हार्दिक पटेल

गुजरात में पटेलो को आरक्षण दिलवाने के लिए आन्दोलन करने वाले हार्दिक पटेल ने भाजपा के प्रेसिडेंट अमित शाह पर निशाना साधा है उन्होंने महेश शाह के 13 हजार कड़ोड़ रूपये के कालाधन को अमित शाह का बताया है ,सोसल नेटवर्किंग साईट ट्विट्टर पर हार्दिक पटेल ने कई ट्वीट करके अमित शाह पर सीधा हमला बोला है .


आपको बता दे गुजरात के कारोबारी महेश शाह ने 13 हजार करोड़ से ज्यादा की अघोषित संपत्ति का खुलासा किया था .इनकम टैक्स विभाग ने शनिवार की शाम शाह को हिरासत में लिया, इसके पहले शाह पिछले कई दिनों से लापता बताए जा रहे थेउन्होंने टीवी चैंनल पर खुलासा किया है उनके नाम से जो पैसा है वो किसी और का है जिसके बाद कयासों का बाज़ार गर्म है आखिर ये किसका पैसा है .

13,860 करोड़ की संपत्ति पर टैक्स पर पहली किश्त में 1560 करोड़ रुपये न भरने से पहले फरार होने पर महेश शर्मा ने बताया कि डर की वजह से पहली किश्त नहीं भरी। लेकिन न तो मैं फरार हुआ हूं और न ही भागा हुआ हूं। मेरा तो जमीन का कारोबार है.

महेश शाह के गिरफ्तार होने के बाद हार्दिक पटेल ने अमित शाह पर आरोप लगा कर राजनीति के गलियारों में सनसनी फैला दी है .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें