मुंबई. बिग बॉस के ग्रैंड प्रिमियर आज से शुरू हो रहा है. सलमान, 13 कंटेस्टेन्ट के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी अपना जलवा बिखरने आ रही हैं. शो आने को तो अभी वक्त है हम आपको बता रहें है कि डिंपल गर्ल किस लुक में शो में नजन आने वाली हैं.
दरअसल स्टाइलिश शलीना नथानी ने अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट में कुछ फोटोज शेयर की हैं. शो के पहली गेस्ट दीपिका ब्लैक एंड गोल्डन ड्रेस में कहर ढा रही हैं. दीपिका इस ड्रेस में वाकई हॉट लग रही हैं.
दीपिका आज अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'xxx: The Return of Xander Cage' के प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस 10' में हिस्सा लेने आ रही हैं. वो इस बार की पहली सेलिब्रेटी गेस्ट होंगी. उनके बारे एक और एक्साइटिंग खबर ये भी आ रही है कि वो पूरे एक दिन के लिए 'बिग बॉस' के घर में रुकने वाली हैं. ये अगर सच है तो यह अपने आप में एक रिकॉर्ड बन जाएगा.
रविवार, 16 अक्टूबर 2016
बिग बॉस शो के लिए दीपिका पादुकोण इस तरह हुई तैयार, देखें उनका यह हॉट लुक
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें