बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान 'रेस' के तीसरे पार्ट में खलनायक का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। सलमान खान इन दिनों फिल्म 'ट्यूबलाईट' में काम कर रहे हैं। इसके बाद वो फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' और 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू करेंगे।
चर्चा है कि सलमान को 'रेस 3' में काम करने का प्रस्ताव दिया गया है जिसके लिए वो सिल्वर स्क्रीन पर खलनायक की भूमिका में नजर आ सकते हैं। निर्माता तौरानी ब्रदर्स ने 'रेस 3' के लिए कुछ समय पहले सलमान को अप्रोच किया था। तब सलमान ने 'रेस-3' की नई कहानी को सुनने के बाद कहा था कि यदि वो इस फिल्म के लिए बॉन्ड स्क्रिप्ट लेकर आये तो वह फिल्म में काम करने के बारे में विचार कर सकते हैं।
बताया जाता है कि 'रेस-3' की फाइनल स्क्रिप्ट तैयार हो गई है और जल्द ही तौरानी ब्रदर्स सलमान खान को स्क्रिप्ट सुनाने वाले हैं जिसमे सलमान का किरदार खलनायक का रखा गया है। चर्चा यह भी है कि 'रेस 3' के लिए इस बार नए निर्देशक की तलाश की जा रही है।
बुधवार, 26 अक्टूबर 2016
'रेस 3' में नजर आ सकते हैं सलमान, कुछ ऐसा होगा उनका रोल
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें