चर्चित अभिनेत्री राधिका आप्टे का मानना है कि फिल्म जगत में रजनीकांत से बडा कोई दूसरा स्टार नहीं है। राधिका का कहना है कि रजनीकांत ने उनसे कबाली की शूटिंग के दौरान अंग्रेजी और मराठी में बातचीत की, जिससे मराठी नहीं जानने के कारण उन्हें कोई समस्या नहीं हुई।
बेंगलुरु में स्वास्थ्य संबधी एक मोबाइल एप्प अमेगो लांच करने के दौरान मीडिया से बातचीत में राधिका ने कहा, ‘रजनीकांत सर से बडा कोई दूसरा अभिनेता नहीं है क्योंकि वह बहुत ही विनम्र और सरल हैं। उनकी खासियत यह है कि वह काफी मेहनती और ईमानदार व्यक्ति हैं। रजनी सर के साथ काम करने के दौरान उनके मेहनत को देखने का अनुभव काफी अच्छा रहा।’
जब राधिका से पूछा गया कि क्या वह रजनीकांत से मराठी में बात करती थीं। राधिका को तमिल नहीं आती है। इस सवाल पर राधिका का कहना था कि उन्होंने अभिनेता को शूटिंग के दौरान अपना परिचय मराठी में दिया था और वह उनसे अंग्रेजी में बातचीत करती थीं।
31 वर्षीया राधिका ने कहा, ‘हम अंग्रेजी में बातचीत करते थे। जब मैंने रजनीकांत सर से पूछा कि वो मराठी जानते हैं या नहीं तो उन्होंने मुझसे मराठी में बात की, मुझे उनसे मराठी में बात करके काफी खुशी हुई।
उल्लेखनीय है कि रजनीकांत की मातृभाषा मराठी है और उनका जन्म एक मराठी परिवार में हुआ है।
बुधवार, 12 अक्टूबर 2016
रजनीकांत से बडा कोई दूसरा स्टार नहीं: राधिका आप्टे
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें