मुंबई। बॉलीवुड सितारों के बच्चों पर मीडिया करवेज को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। लेकिन, इस बार महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने डीएनए में लिखे अपने एक कॉलम ‘A Mother’s Request’ में मीडिया पर तीखा प्रहार करते हुए पूछा है कि क्या आप मेरी बेटी को उसकी निजी जिन्दगी वापस कर सकते हो।
श्वेता नंदा ने लिखा कि मेरी बेटी नव्या नवेली के व्यक्तिगत जीवन में मीडिया जब तब हस्तक्षेप करने लगता है। हालांकि, नव्या नवेली भी तो दूसरे किशोरों की तरह है। उनके भी मौज शौक हैं। नव्या नवेली को भी पढ़ना, टीवी देखना, दोस्तों के मौज मस्ती करना अच्छा लगता है।
अपने लेख में श्वेता नंदा ने स्पष्ट कर दिया कि नव्या नवेली की अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं है। फिलहाल, उसका फिल्मी दुनिया में कैरियर बनाने का कोई मन नहीं है। श्वेता नंदा ने लिखा कि नव्या नवेली को कार्दशियां देखना पसंद है।
श्वेता नंदा ने अपने पत्र में उन वेबसाइटों को भी फटकार लगाई जो ‘नव्या नंदा हॉट पिक्स’ और ‘नव्या नंदा पार्टीज विद फ्रेंड्स, वाइल्ड!’ कैप्शन के साथ नव्या नवेली की तस्वीरें छापती हैं। बिग बी की बेटी ले कहा नव्या नंदा कोई सेलिब्रिटी नहीं है।
मंगलवार, 11 अक्टूबर 2016
नव्या नवेली की कवरेज को लेकर मीडिया पर भड़की श्वेता नंदा
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें