दीपावली का हमें बेसब्री से इंतजार रहता है उस त्योहार के आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर आएंं तो दिवाली से पहले शास्त्रों में बताए गए इन 6 कामों को कर लें। इससे आपके घर में वह सकारात्मक उर्जा बनेगी जिनसे देवी लक्ष्मी आपके घर की ओर आकर्षित होगी और आपके लिए लिए आने वाला साल सुख समृद्धि से भरपूर बितेगा।
टूटे शीशे को बदलवा दें
खिड़की दरवाजे में लगा शीशा टूट गया है तो उसे बदलवा दें। अगर शीशा धुंधला हो गया है तब भी उसे बदल दें क्योंकि इससे सकारात्मक उर्जा के प्रवेश में बाधा आती है।
छत पर कूड़ा कबाड़ जमा ना होने दें
घर के छत पर कूड़ा कबाड़ जमा है तो उसे हटाकर साफ कर दीजिए। छत साफ रहन से तनाव और परेशानी में कमी आती है
खराब इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को घर में ना रखें
घर में खराब इलेक्ट्रॉनिक्स सामान हैं तो उसे बनवाकर इस्तेमाल में ले आइये। ऐसा संभव नहीं हो तब उसे घर से निकाल दीजिए।
दीवारों की मरम्मत कराएं
घर की दीवार फट गई हो या प्लास्टर टूट गया है तो उसकी मरम्मत करवा लें खास तौर पर रसोई और ड्राईंग रूम में इन बातों का ध्यान रखें।
मुख्य द्वार रखें साफ
अपने घर के मुख्य द्वार को साफ पानी से धो दीजिए, अगर दरवाजे लोहे के हैं तो उन पर रंग रोगन करवा कर सिंदूर से स्वास्तिक का चिन्ह बनवाएं।
उधार का बोझ कंधे से उतार दें
अगर आपके पास कोई उधार या कर्ज है तो कोशिश करें कि उसे चुका दें। शास्त्रों के अनुसार देवी लक्ष्मी कहती हैं जिसके सिर कर्ज का बोध रहता उसके घर मैं नहीं रहती।
रविवार, 23 अक्टूबर 2016
दिवाली से पहले घर से निकाले ये चीजें
Labels:
ज्योतिष
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें