शनिवार, 1 अक्टूबर 2016

नवरात्रों में क्या करें और क्या ना करें

नवरात्रों में देवी दुर्गा के नौ रूप तथा आदिशक्ति के दश महाविद्या स्वरुप की पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्र की इन प्रमुख नौ तिथियों में आदिशक्ति का पूजन, तंत्रोक्त पाठ आदि कर्म संपन्न किए जाते हैं। नवरात्र शक्ति की उपासना का महापर्व है। इन नौ दिनों में कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे मां अप्रसन्न हो जाएं। नवरात्र के नौ दिनों में क्या करें जिससे देवी प्रसन्न हों और क्या न करें जिससे देवी क्रोधित हों इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं....

नवरात्रों में क्या करें :-

देवी मां को कनेर और सुगन्धित फूल परमप्रिय हैं, पूजन में इनका प्रयोग अवश्य करें।
मां के स्वरूप को लाल वस्त्रों और चुनरी से ही सजाएं।
बार-बार खाने की बजाय केवल एक बार सात्विक भोजन करें।
पूजन करते समय लाल वस्त्र पहनें अथवा सिर को लाल रूमाल अथवा चुनरी से ढकें।

नवरात्रों में क्या न करें :-

एक घर में तीन शक्तियों की पूजा न करें।
बाल और नाखून न काटें।
मांस, मछली, अंडे आदि मांसाहार से परहेज करना चाहिए।
नवरात्र में चमड़े से बनी वस्तुओं का प्रयोग न करें।
नवरात्र के दौरान प्याज, लहसुन, शलगम और गाजर न खाएं।
ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाएं, सूर्योदय के बाद सोऐं नहीं।
ब्रह्मचर्य का पालन करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें