मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार हिमाचल प्रदेश और मनाली में ‘जॉली एलएलबी 2’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं। यह 2013 की लोकप्रिय कॉमेडी फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है|
अक्षय कुमार ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘मनाली में खुशनुमा सुबह। अभी पहुंचा हूं और जब से यहां आया हूं, यहां से जाने का डर सता रहा है, क्योंकि यह जगह मुझे बहुत याद आएगी। फिल्म का आखिरी शेड्यूल है।’
‘रुस्तम’ के अभिनेता फिल्म के सीक्वल में वकील की भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी।
सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म एक संघर्षरत वकील जॉली की कहानी है। इसमें अरशद वारसी और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016
जॉली एलएलबी 2 की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे अक्षय कुमार
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें