हमारे पड़ौसी बांग्लादेश में एक ’अस्सी साल’ का बच्चा पैदा हुआ है। इस बच्चे को लेकर भले ही चिकित्सक परेशान हो रहे हो लेकिन जिस परिवार में बच्चे का जन्म हुआ है, वहां मिठाईयां बांटी जा रही है। दरअसल जिस बच्चे की बात यहां हो रही है, वह सामान्य बच्चों की तरह न होकर किसी बुर्जुग जैसा दिखाई देता है।
बताया गया है कि बांग्लादेश के मुगरा में रहने वाले विश्वजीत की पत्नी ने अनोखे बच्चे को जन्म दिया है। इस बच्चे का जन्म होने के बाद जब उसके चेहरे पर झुर्रियां और शरीर पर लंबे-लंबे बाल चिकित्सकों ने देखे तो वे हतप्रभ रह गये, लेकिन विश्वजीत के परिवार में इसलिये खुशियां मनाई जा रही है कि उनके यहां कभी ऐसा अनोखा बच्चा पैदा नहीं हुआ और इसे वे भगवान की कृपा मान रहे है।
इधर चिकित्सकों ने बताया कि बच्चा प्रोजेरिया नाम की बीमारी से ग्रसित है। इस तरह की बीमारी यदा कदा ही किसी बच्चे में देखी जाती है। चिकित्सकों के अनुसार बच्चे की बीमारी कभी ठीक नहीं हो सकती है।
अनोखे बच्चे को देखने उमड़ी भीड़
रविवार, 2 अक्टूबर 2016
बांग्लादेश में पैदा हुआ 80 साल’ का बच्चा
Labels:
जरा हटके
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें