शनिवार, 1 अक्टूबर 2016
राज नेताओं के लिए अशुभ रहेंगे यह नवरात्र
आज शारदीय नवरात्र का पहला नवरात्र है और ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मां अम्बे की सवारी नवरात्र की स्थापना महूर्त के अनुसार तय होती है। इस सवारी अनुसार ही आने वाले काल का अंदाजा लगाया जाता है। आज घट स्थापना पर दुर्गा की सवारी घोड़ा रहेगा और देवी के प्रस्थान समय उनकी सवारी मुर्गा होगी। इस बार यह नवरात्र राज नेताओं हेतु अशुभ रहेंगे। घोड़ा युद्ध का प्रतीक है इसलिए देवी की यह सवारी शासन हेतु अशुभ रहेगी। घोड़ा शक्ति, तेजी व बुद्धिमानी का प्रतीक है, जिस कारण आम जनता के लिए यह नवरात्र शुभ रहेगी। शास्त्रानुसार देवी का वाहन दिवस अनुसार तय होता है, इसलिए रविवार व सोमवार को देवी की सवारी हाथी, मंगलवार व शनिवार को अश्व, बुधवार को नाव, और गुरूवार व शुक्रवार को देवी की सवारी डोली होती है।
Labels:
ज्योतिष
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें